22 साल की उम्र में जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने एक साथ 7 दिग्गजों को पछाड़ा

By Editorji News Desk
Published on | May 07, 2024

मैकगर्क ने फिर जड़ी फिफ्टी

जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फिफ्टी जड़ दी.

Image Credit: PTI

19 गेंदों में मैकगर्क ने जड़ा पचासा

मैकगर्क ने सिर्फ 20 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे.

Image Credit: PTI

मैकगर्क ने 7 दिग्गजों को पछाड़ा

अपनी इस पारी से मैकगर्क ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि सात दिग्गजों को एक साथ पछाड़ दिया.

Image Credit: PTI

लिस्ट में किस-किसका नाम?

इससे पहले यशस्वी, पूरन, ईशान, नरेन, पोलार्ड, हेड और केएल राहुल ने दो बार 20 से कम गेंदें खेलकर अपना पचासा पूरा किया था.

Image Credit: PTI

मैकगर्क की सीजन की तीसरी फिफ्टी

यह तीसरा मौका था जब दिल्ली के खिलाड़ी ने मौजूदा सीजन में आईपीएल में 20 गेंदों से कम में फिफ्टी जड़ी थी.

Image Credit: PTI

दो बार 15 बॉल में फिफ्टी जड़ चुके हैं जेक

जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 15 गेंदों में फिफ्टी जड़ी थी.

Image Credit: PTI

235.88 की स्ट्राइक रेट से मैकगर्क ने बनाए हैं रन

फ्रेजर-मैकगर्क ने आईपीएल के मौजूदा सीजन के सात मैचों में 235.88 की स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए हैं.

Image Credit: PTI