जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फिफ्टी जड़ दी.
मैकगर्क ने सिर्फ 20 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे.
अपनी इस पारी से मैकगर्क ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि सात दिग्गजों को एक साथ पछाड़ दिया.
इससे पहले यशस्वी, पूरन, ईशान, नरेन, पोलार्ड, हेड और केएल राहुल ने दो बार 20 से कम गेंदें खेलकर अपना पचासा पूरा किया था.
यह तीसरा मौका था जब दिल्ली के खिलाड़ी ने मौजूदा सीजन में आईपीएल में 20 गेंदों से कम में फिफ्टी जड़ी थी.
जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 15 गेंदों में फिफ्टी जड़ी थी.
फ्रेजर-मैकगर्क ने आईपीएल के मौजूदा सीजन के सात मैचों में 235.88 की स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए हैं.