ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर जो बर्न्स के तूफानी शतक के दम पर इटली ने रोमानिया को 160 रनों से हरा दिया है.
बर्न्स ने 55 गेंदों में 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 108 रन की पारी खेली. वहीं उन्होंने शतक 52 गेंद पर पूरा किया था.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जो बर्न्स अपनी मां की विरासत के कारण इटली के लिए खेलने के योग्य हुए हैं.
सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2014 से 2020 तक 23 टेस्ट मैच खेले जिसमें उनके नाम 3 शतक दर्ज हैं.
जो बर्न्स दुनिया के छठे खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने दो देशों के लिए इंटरनेशनल शतक जड़ा है.
जो बर्न्स से पहले केप्लर वेसल्स, एड जॉयस, मार्क चैपमैन, इयोन मोर्गन औऱ गैरी बैलेंस ने ही ये कारनामा किया था.