ऑस्ट्रेलिया छोड़ इटली के लिए खेलने वाले जो बर्न्स ने बल्ले से उगली आग

By Editorji News Desk
Published on | Jun 17, 2024

2026 टी-20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालीफायर में जड़ा शतक

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर जो बर्न्स के तूफानी शतक के दम पर इटली ने रोमानिया को 160 रनों से हरा दिया है.

Image Credit: AFP

52 गेंदों में पूरा किया था शतक

बर्न्स ने 55 गेंदों में 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 108 रन की पारी खेली. वहीं उन्होंने शतक 52 गेंद पर पूरा किया था.

Image Credit: AFP

मां की वजह से इटली से खेलने का मिला मौका

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जो बर्न्स अपनी मां की विरासत के कारण इटली के लिए खेलने के योग्य हुए हैं.

Image Credit: AFP

ऑस्ट्रेलिया के लिए 2014 से 2020 तक खेला क्रिकेट

सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2014 से 2020 तक 23 टेस्ट मैच खेले जिसमें उनके नाम 3 शतक दर्ज हैं.

Image Credit: AFP

दुनिया के छठे खिलाड़ी बने जो बर्न्स

जो बर्न्स दुनिया के छठे खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने दो देशों के लिए इंटरनेशनल शतक जड़ा है.

Image Credit: AFP

बर्न्स से पहले इन खिलाड़ियों ने किया कारनामा

जो बर्न्स से पहले केप्लर वेसल्स, एड जॉयस, मार्क चैपमैन, इयोन मोर्गन औऱ गैरी बैलेंस ने ही ये कारनामा किया था.

Image Credit: AFP