आईपीएल के इतिहास में कई टीमों ने शुरुआती 100 रन का आंकड़ा छूने के लिए इतनी विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की, जिसने दर्शकों के होश उड़कर रख दिए थे.
सनराइजर्स हैदराबाद ने मौजूदा आईपीएल सीजन में आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में 7.1 ओवर (43 बॉल) में 100 रन का आंकड़ा छू लिया था.
ट्रेविस हेड-अभिषेक के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में 7 ओवर (42 बॉल) में 100 रन का आंकड़ा छुआ था.
ड्वेन स्मिथ और ब्रैंडन मैक्कुलम की सनसनीखेज बल्लेबाजी के दम पर सीएसके ने 2015 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6.5 ओवर (39 बॉल) में 100 रन बनाए थे.
सुनील नरेन की ताबड़तोड़ पारी के चलते कोलकाता टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 2017 में 6 ओवर (36 गेंद) में 100 रन का आंकड़ा छू लिया था.
सीएसके ने 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 6 ओवर (36 बॉल) में 100 रन बनाए थे. इस दौरान सुरेश रैना ने 25 गेंदों में तूफानी 87 रन जड़े थे.
सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 100 रन बनाने वाली टीम है, जिसने दिल्ली के खिलाफ पांचवें ओवर (30 गेंद) में 100 रन का आंकड़ा पार किया था.