हेड-अभिषेक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से कर डाली रिकॉर्ड्स की बारिश

By Editorji News Desk
Published on | May 09, 2024

ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने की रिकॉर्ड साझेदारी

LSG के खिलाफ ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने महज 9.4 ओवर में 167 रनों की साझेदारी की थी.

Image Credit: PTI

सर्वाधिक गेंदें शेष रहते हुए IPL में जीतना (100+ लक्ष्य)

SRH ने 62 गेंद शेष रहते LSG को शिकस्त दी है जो अबतक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है (लक्ष्य: 166)

Image Credit: PTI

IPL में पहले 10 ओवर के बाद सबसे बड़ा स्कोर

9.4 ओवर में SRH का स्कोर 167/0 IPL में पहले 10 ओवर के बाद सबसे बड़ा स्कोर है

Image Credit: PTI

IPL में सर्वाधिक 20 गेंद के अंदर 50 रन

ट्रेविस हेड ने 16 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की थी. ऐसा करके हेड ने जेक फ्रेजर-मैकगर्क की बराबरी की है

Image Credit: PTI

SRH के लिए सबसे तेज 50 (IPL)

ट्रेविस हेड ने 16 गेंदों पर पचासा जड़कर अपने और अभिषेक शर्मा के 16 गेंदों पर ही बनाए गए पचास के रिकॉर्ड की बराबरी की है

Image Credit: PTI

100 रन की साझेदारी के लिए सबसे कम गेंदें (IPL)

अभिषेक और हेड ने LSG के खिलाफ 34 गेंदों पर 100 रन जोड़े थे. इससे पहले DC के खिलाफ इन दोनों ने 30 गेंदों पर 100 रन जोड़े थे

Image Credit: PTI