LSG के खिलाफ ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने महज 9.4 ओवर में 167 रनों की साझेदारी की थी.
SRH ने 62 गेंद शेष रहते LSG को शिकस्त दी है जो अबतक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है (लक्ष्य: 166)
9.4 ओवर में SRH का स्कोर 167/0 IPL में पहले 10 ओवर के बाद सबसे बड़ा स्कोर है
ट्रेविस हेड ने 16 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की थी. ऐसा करके हेड ने जेक फ्रेजर-मैकगर्क की बराबरी की है
ट्रेविस हेड ने 16 गेंदों पर पचासा जड़कर अपने और अभिषेक शर्मा के 16 गेंदों पर ही बनाए गए पचास के रिकॉर्ड की बराबरी की है
अभिषेक और हेड ने LSG के खिलाफ 34 गेंदों पर 100 रन जोड़े थे. इससे पहले DC के खिलाफ इन दोनों ने 30 गेंदों पर 100 रन जोड़े थे