कुलदीप यादव की धांसू वापसी, स्पिन पर जमकर नाचे LSG के बल्लेबाज

By Editorji News Desk
Published on | Apr 12, 2024

कुलदीप ने किया कमाल

दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव ने लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजों को नचाते हुए शुक्रवार को तीन विकेट अपने नाम किए.

Image Credit: PTI

कुलदीप के आगे नाचे पूरन-स्टोइनिस

लखनऊ की पारी का 8वां ओवर करने आए कुलदीप ने पहले मार्कस स्टोइनिस और अगली ही गेंद पर निकोलस पूरन को बोल्ड कर LSG की हालत खराब कर दी.

Image Credit: PTI

कुलदीप के आगे राहुल का भी सरेंडर

कुलदीप ने इसके बाद दूसरे ओवर में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को अपना शिकार बनाया और उनकी 39 रनों की पारी को खत्म कर दिया.

Image Credit: PTI

कुलदीप के नाम तीन विकेट

इस तरह कुलदीप ने अपने चार ओवर के स्पैल में सिर्फ 20 रन खर्च किए जिसमें उनके खाते में तीन विकेट आए.

Image Credit: PTI

कुलदीप के हो गए छह विकेट

कुलदीप के नाम अब तीन आईपीएल मैचों में छह विकेट हो गए हैं, जहां उनकी इकॉनमी 6.75 रही है.

Image Credit: PTI

कुलदीप को लगी थी चोट

कुलदीप टीम के लिए शुरुआती दो मुकाबले खेलने के बाद चोटिल हो गए थे. यही कारण है कि वह टीम के लिए अगले तीन मैचों में नहीं खेल पाए.

Image Credit: PTI