रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को आईपीएल के 36वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
कोलकाता के बल्लेबाजों ने जैसे ही इस मैच में 200 रन का आंकड़ा छुआ, वैसी ही आरसीबी ने एक ऐसे रिकॉर्ड को बना लिया, जिसे वह भूलना चाहेंगे.
दरअसल, अब आरसीबी टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 29 बार 200 से ज्यादा रन लुटाने वाली टीम बन गई है.
टीम इससे पहले इस मामले में मिडिलसेक्स की बराबरी पर थी, लेकिन अब वह आगे निकल गई है.
काउंटी टीम मिडिलसेक्स ने अब तक 28 बार 200 से ज्यादा रन लुटाए हैं.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स की टीम है, जिसने 27 बार टी-20 क्रिकेट में 200 से ज्यादा रन लुटाए हैं.
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर एक अन्य काउंटी टीम कैंट है, जिसके गेंदबाजों ने 26 बार एक पारी में 200 या 200 से ज्यादा रन लुटाए हैं.