केकेआर के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पहले क्वालिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तीन विकेट लेकर महफिलें लूट लीं.
इस प्रदर्शन के दम पर स्टार्क अब प्लेऑफ में KKR के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. आगे देखें पूरी लिस्ट.
इस लिस्ट में टॉप पर सुनील नरेन हैं, जिन्होंने 2021 में आरसीबी के खिलाफ 21 रन देकर चार विकेट झटके थे.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर उमेश यादव हैं, जिन्होंने 2014 में पंजाब के खिलाफ 13 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थे.
तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर-नाइल ने 2017 में हैदराबाद के खिलाफ 20 रन देकर तीन विकेट लिए थे.
मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2024 के पहले क्वालिफायर में हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 34 रन देकर तीन विकेट झटके.
इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर कुलदीप यादव हैं, जिन्होंने 2016 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 35 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थे.