IPL 2024 की ऐसी इंटरेस्टिंग प्लेइंग XI, जिसमें सभी हैं 'SHARMA'

By Editorji News Desk
Published on | May 14, 2024

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा को इस टीम का ओपनर और कप्तान चुना गया है, जो अपनी कप्तानी में मुंबई को पांच खिताब जिता चुके हैं.

Image Credit: PTI

अभिषेक शर्मा

दूसरे ओपनर के तौर पर अभिषेक शर्मा को चुना गया है, जिन्होंने आईपीएल 2024 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है.

Image Credit: PTI

शिवालिक शर्मा

इस टीम में तीसरे नंबर पर शिवालिक शर्मा आते हैं, जो इस समय मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं. हालांकि वह अब तक आईपीएल में डेब्यू नहीं कर सके हैं.

Image Credit: X

आशुतोष शर्मा

पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले आशुतोष शर्मा इस टीम में चौथे नंबर के लिए फिट बैठते हैं. आशुतोष मैच को खत्म करने के लिए जाने जाते हैं.

Image Credit: PTI

जितेश शर्मा

पंजाब के ही जितेश शर्मा इस टीम में विकेटकीपर के तौर पर शामिल हैं. जितेश का बल्ला मौजूदा आईपीएल सीजन में शांत ही रहा है.

Image Credit: AFP

कर्ण शर्मा

आरसीबी के लिए खेलने वाले कर्ण शर्मा गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हैं. उन्होंने आईपीएल में कई टीमों का प्रतिनिधित्व किया है.

Image Credit: AFP

हिमांशु शर्मा

हिमांशु शर्मा अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए दो आईपीएल मैच खेले हैं. हालांकि इसमें उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.

Image Credit: Instagram

ईशांत शर्मा

ईशांत शर्मा आईपीएल 2024 में सबसे सीनियर तेज गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट के 109 मैचों में 89 विकेट चटकाए हैं.

Image Credit: AFP

मोहित शर्मा

गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले मोहित शर्मा इस टीम में दूसरे तेज गेंदबाज के तौर पर शामिल हैं.

Image Credit: AFP

संदीप शर्मा

राजस्थान रॉयल्स के संदीप शर्मा का आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन रहा है और टीम की सफलता में उनका भी अहम रोल है.

Image Credit: AFP

सुयश शर्मा

सुयश शर्मा आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं. उनके नाम इस लीग के 13 मैचों में 10 विकेट दर्ज हैं.

Image Credit: AFP