रोहित शर्मा को इस टीम का ओपनर और कप्तान चुना गया है, जो अपनी कप्तानी में मुंबई को पांच खिताब जिता चुके हैं.
दूसरे ओपनर के तौर पर अभिषेक शर्मा को चुना गया है, जिन्होंने आईपीएल 2024 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है.
इस टीम में तीसरे नंबर पर शिवालिक शर्मा आते हैं, जो इस समय मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं. हालांकि वह अब तक आईपीएल में डेब्यू नहीं कर सके हैं.
पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले आशुतोष शर्मा इस टीम में चौथे नंबर के लिए फिट बैठते हैं. आशुतोष मैच को खत्म करने के लिए जाने जाते हैं.
पंजाब के ही जितेश शर्मा इस टीम में विकेटकीपर के तौर पर शामिल हैं. जितेश का बल्ला मौजूदा आईपीएल सीजन में शांत ही रहा है.
आरसीबी के लिए खेलने वाले कर्ण शर्मा गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हैं. उन्होंने आईपीएल में कई टीमों का प्रतिनिधित्व किया है.
हिमांशु शर्मा अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए दो आईपीएल मैच खेले हैं. हालांकि इसमें उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.
ईशांत शर्मा आईपीएल 2024 में सबसे सीनियर तेज गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट के 109 मैचों में 89 विकेट चटकाए हैं.
गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले मोहित शर्मा इस टीम में दूसरे तेज गेंदबाज के तौर पर शामिल हैं.
राजस्थान रॉयल्स के संदीप शर्मा का आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन रहा है और टीम की सफलता में उनका भी अहम रोल है.
सुयश शर्मा आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं. उनके नाम इस लीग के 13 मैचों में 10 विकेट दर्ज हैं.