आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में होगा.
इस ऑक्शन में हर बार की तरह कई खिलाड़ियों को मोटी रकम मिलने की संभावना हैं. जिनमे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड टीम के कुछ स्टार खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं.
न्यूजीलैंड टीम के स्टार खिलाड़ी रचिन रवीन्द्र का बेस प्राइस 50 लाख रुपए हैं. उनके वर्ल्ड कप के प्रदर्शन को देखते हुए फ्रेंचाइजी बड़ी बोली लगा सकती है.
कीवी टीम के विस्फोटक क्रिकेटर डेरिल मिचेल का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट वाले मिचेल इस ऑक्शन में महंगे बिक सकते है.
WC फाइनल में भारत के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने वाले ट्रैविस हेड का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए हैं. हेड को खरीदने के लिए सभी फ्रेंचाइजी की नजरें होगी.
₹2 करोड़ के बेस प्राइस वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती
वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी करने वाले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी गेराल्ड कोएट्जी को बड़ी रकम पर खरीदे जाने की संभावना है. उनका बेस प्राइस ₹2 करोड़ है.
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड पर भी टीमें बड़ी बोली लगा सकती है. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है.
ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप का खिताब जिताने वाले कप्तान पैट कमिंस को इस ऑक्शन में बड़ी रकम मिल सकती है. कमिंस का भी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है.