IPL 2024 में बल्लेबाजों द्वारा छक्कों की बारिश जारी है, जिसमें साउथ अफ्रीका के एनरिक क्लासेन के नाम सबसे ज्यादा 26 छक्के हैं.
भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज लिस्ट में तो हैं, लेकिन टॉप पर नहीं हैं.
इस लिस्ट में जो भारतीय बल्लेबाज टॉप पर है, उसका नाम अभिषेक शर्मा है.
अभिषेक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं और अब तक आईपीएल 2024 में 24 छक्के जड़ चुके हैं.
उन्होंने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सिर्फ 12 गेंदों पर 46 रन जड़ दिए, जिसमें 6 छक्के शामिल थे.
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित अब तक IPL 2024 के सात मैचों में 18 छक्के जड़ चुके हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट सात मैचों में 14 छक्के लगा चुके हैं.