इंग्लैंड के खिलाफ भारत के स्टार स्पिनर खिलाड़ी आर अश्विन ने दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की.
अश्विन अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन 21 टेस्ट मैचों की 39 पारियों में 29.30 की औसत से 97 विकेट हासिल करते हुए इस लिस्ट में नंबर-1 पर काबिज हो गए हैं.
दूसरे नंबर पर महान लेग स्पिनर बी एस चंद्रशेखर का नाम है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 23 टेस्ट की 38 पारियों में 95 विकेट अपने नाम किए थे.
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले ने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 92 टेस्ट विकेट चटकाए हैं.
महान भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने इंग्लैंड के खिलाफ 22 टेस्ट की 36 पारियों में कुल 92 विकेट हासिल किए हैं.
1983 वर्ल्ड कप विजेता पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 85 टेस्ट विकेट लिए हैं.
ईशांत शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 67 विकेट चटकाए हैं.