टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान की टीमें 9 जून को एक-दूसरे से दो-दो हाथ करती नजर आएंगी.
आइए एक नजर डालते हैं उन भारतीय बल्लेबाजों पर, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
इस लिस्ट में टॉप पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा 488 रन बनाए हैं.
155 रनों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर युवराज सिंह हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 72 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली है.
2007 के टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 75 रनों की पारी खेलने वाले गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाफ 139 रन बनाए हैं.
मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ 114 रन ही बना सके हैं.
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर एमएस धोनी हैं, जिन्होंने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 93 रन बनाए हैं.