भारत और बांग्लादेश के बीच 19 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 का महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा.
साल 2007 वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों के बीच पहला वर्ल्ड कप मुकाबला खेला गया था. जिसमे बांग्लादेश की टीम ने भारत पर 5 विकेट से जीत दर्ज की थी.
साल 2011 टूर्नामेंट में भारत ने बांग्लादेश को 87 रनों से हराते हुए पिछली हार का बदला पूरा किया था. इस मुकाबले में सहवाग ने 175 रन की पारी खेली थी.
साल 2015 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 109 रनों से मुकाबला जीता था. इस मैच में रोहित शर्मा ने 137 रन की शानदार पारी खेली थी.
साल 2019 टूर्नामेंट में भारत ने बांग्लादेश को 28 रनों से हराते हुए वर्ल्ड कप में इस टीम के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाई थी.
वर्ल्ड कप में अबतक इन दोनों टीमों के बीच कुल 4 बार भिंड़त हुई है. जिसमे भारत 3 मुकाबले जीता, तो बांग्लादेश टीम सिर्फ एक ही मुकाबला जीत सकी है.