भारतीय टीम ने केपटाउन में खेला गया दूसरे टेस्ट मैच सिर्फ दो दिन के अंदर अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी.
इस मैच में जीत के बाद भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल में भी फायदा हुआ है और वह सीधे टॉप पर पहुंच गई है.
पिछले मुकाबले में मिली हार के बाद टीम इंडिया काफी नीचे आ गई थी, लेकिन अब टीम ने पाकिस्तान समेत कई देशों को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन की पोजीशन हथियाई.
टीम इंडिया का इस वक्त जीत प्रतिशत 54.16 का है. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम, जो इससे पहले नंबर एक पर थी, वो अब सीधे दूसरे नंबर पर चली गई है.
भारत ने अब तक WTC के तहत चार मैच खेले हैं और इसमें दो में उसे जीत मिली है, वहीं एक में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा एक मैच ड्रॉ रहा है.
भारतीय टीम अब अगली टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड से भिड़ेगी, जो पांच मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आ रही है.