ऐतिहासिक जीत से टीम इंडिया टॉप पर, पाकिस्तान की हालत खस्ता

By Editorji News Desk
Published on | Jan 04, 2024

दो दिन में जीती टीम इंडिया

भारतीय टीम ने केपटाउन में खेला गया दूसरे टेस्ट मैच सिर्फ दो दिन के अंदर अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी.

Image Credit: PTI

टॉप पर टीम इंडिया

इस मैच में जीत के बाद भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल में भी फायदा हुआ है और वह सीधे टॉप पर पहुंच गई है.

Image Credit: PTI

भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ा

पिछले मुकाबले में मिली हार के बाद टीम इंडिया काफी नीचे आ गई थी, लेकिन अब टीम ने पाकिस्तान समेत कई देशों को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन की पोजीशन हथियाई.

Image Credit: PTI

दूसरे नंबर पर खिसकी साउथ अफ्रीका

टीम इंडिया का इस वक्त जीत प्रतिशत 54.16 का है. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम, जो इससे पहले नंबर एक पर थी, वो अब सीधे दूसरे नंबर पर चली गई है.

Image Credit: PTI

कितने मैच खेला भारत?

भारत ने अब तक WTC के तहत चार मैच खेले हैं और इसमें दो में उसे जीत मिली है, वहीं एक में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा एक मैच ड्रॉ रहा है.

Image Credit: PTI

क्या है भारत का अगला चैलेंज?

भारतीय टीम अब अगली टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड से भिड़ेगी, जो पांच मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आ रही है.

Image Credit: PTI