जसप्रीत बुमराह ने जड़ा स्पेशल 'छक्का' और हो गई रिकॉर्ड की बारिश

By Editorji News Desk
Published on | Jan 04, 2024

बुमराह ने एक घंटे में किए चार शिकार

बुमराह ने दूसरे दिन के खेल के पहले ही घंटे में डेविड बेडिंगम, काइल वैरिन, मार्को जैंसन और केशव महाराज का विकेट अपने नाम किया.

Image Credit: PTI

बुमराह का कारनामा

बुमराह के अब न्यूलैंड्स में टोटल 18 विकेट हो गए हैं, जो किसी विदेशी तेज गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं.

Image Credit: PTI

भारतीय गेंदबाजों का कमाल

यह सिर्फ तीसरी मर्तबा है, जब भारतीय तेज गेंदबाजों ने विपक्षी टीम के सभी 20 झटकने में कामयाबी हासिल की.

Image Credit: PTI

बुमराह का तीसरा 'पंजा'

बुमराह ने साउथ अफ्रीकी की जमीन पर तीसरी बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया. उन्होंने इस मामले में जवागल श्रीनाथ की बराबरी की है.

Image Credit: PTI

SENA में गरजते हैं बुमराह!

बुमराह अब SENA देशों में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. उनसे आगे सिर्फ कपिल देव हैं.

Image Credit: PTI

सिर्फ कुंबले-जवागल से पीछे बुमराह

बुमराह के अब साउथ अफ्रीका में कुल 38 टेस्ट विकेट हो गए हैं. उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले (45) और जवागल श्रीनाथ (43) हैं.

Image Credit: PTI