बुमराह ने दूसरे दिन के खेल के पहले ही घंटे में डेविड बेडिंगम, काइल वैरिन, मार्को जैंसन और केशव महाराज का विकेट अपने नाम किया.
बुमराह के अब न्यूलैंड्स में टोटल 18 विकेट हो गए हैं, जो किसी विदेशी तेज गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं.
यह सिर्फ तीसरी मर्तबा है, जब भारतीय तेज गेंदबाजों ने विपक्षी टीम के सभी 20 झटकने में कामयाबी हासिल की.
बुमराह ने साउथ अफ्रीकी की जमीन पर तीसरी बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया. उन्होंने इस मामले में जवागल श्रीनाथ की बराबरी की है.
बुमराह अब SENA देशों में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. उनसे आगे सिर्फ कपिल देव हैं.
बुमराह के अब साउथ अफ्रीका में कुल 38 टेस्ट विकेट हो गए हैं. उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले (45) और जवागल श्रीनाथ (43) हैं.