रांची में भारत-इंग्लैंड के बीच रोमांचक मैच जारी है, जहां इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए.
पूरी टेस्ट सीरीज में 'बैजबॉल' अंदाज में खेली इंग्लिश टीम को रांची में परंपरागत शैली अपनानी पड़ी.
दरअसल पहली पारी में इंग्लैंड ने तेजी से रन बनाने के चक्कर में अपने 5 विकेट 112 रनों पर ही गंवा दिए थे.
लेकिन इसके बाद जो रूट ने बेन फोक्स और ओली रॉबिन्सन के साथ मिलकर टीम का स्कोर 353 रनों तक पहुंचा दिया.
इस दौरान रूट ने 'बैजबॉल' को साइड रखकर अपने अंदाज में बैटिंग की और 122 रनों की नाबाद पारी खेली.
इस तरह खेलने से सिर्फ रूट को ही नहीं, बल्कि बेन फोक्स और ओली रोबिन्सन को भी बैटिंग में कामयाबी मिली.
इस बात की पूरी संभावना है कि अगर इंग्लिश बल्लेबाज पहली पारी में 'बैजबॉल' अंदाज में ही खेलते तो शायद टीम 200 भी नहीं बना पाती.