'बैजबॉल' की जननी इंग्लैंड ने क्यों रांची में इससे दूरी बनाई?

By Editorji News Desk
Published on | Feb 24, 2024

रांची में चल रहा घमासान

रांची में भारत-इंग्लैंड के बीच रोमांचक मैच जारी है, जहां इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए.

Image Credit: PTI

इंग्लैंड ने साइड किया 'बैजबॉल'

पूरी टेस्ट सीरीज में 'बैजबॉल' अंदाज में खेली इंग्लिश टीम को रांची में परंपरागत शैली अपनानी पड़ी.

Image Credit: PTI

112 रन पर आधी इंग्लैंड टीम लौटी पवेलियन

दरअसल पहली पारी में इंग्लैंड ने तेजी से रन बनाने के चक्कर में अपने 5 विकेट 112 रनों पर ही गंवा दिए थे.

Image Credit: PTI

रूट ने संभाला मोर्चा

लेकिन इसके बाद जो रूट ने बेन फोक्स और ओली रॉबिन्सन के साथ मिलकर टीम का स्कोर 353 रनों तक पहुंचा दिया.

Image Credit: PTI

रूट ने जड़ा 31वां टेस्ट शतक

इस दौरान रूट ने 'बैजबॉल' को साइड रखकर अपने अंदाज में बैटिंग की और 122 रनों की नाबाद पारी खेली.

Image Credit: PTI

फोक्स-रोबिन्सन ने दिखाया जोरदार खेल

इस तरह खेलने से सिर्फ रूट को ही नहीं, बल्कि बेन फोक्स और ओली रोबिन्सन को भी बैटिंग में कामयाबी मिली.

Image Credit: PTI

शायद 'बैजबॉल' पड़ता इंग्लैंड पर भारी

इस बात की पूरी संभावना है कि अगर इंग्लिश बल्लेबाज पहली पारी में 'बैजबॉल' अंदाज में ही खेलते तो शायद टीम 200 भी नहीं बना पाती.

Image Credit: PTI