इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पारी का आगाज करेंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 80 रनों की पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते दिखेंगे.
शुभमन गिल बेशक इस समय फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन टीम उन्हें एक चांस और दे सकती है.
विराट कोहली के गैरमौजूदगी में रजत पाटीदार का दूसरे टेस्ट में खेलना लगभग तय है.
गिल की तरह ही श्रेयस अय्यर भी फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन राहुल और जडेजा के न होने पर उनके खेलने के चांस ज्यादा हैं.
भारत के विकेटकीपर केएस भरत ने पहले टेस्ट में अच्छी बैटिंग की. ऐसे में उनका खेलना तय है.
500 विकेट लेने से चार विकेट दूर आर अश्विन दूसरे टेस्ट में स्पिन डिपार्टमेंट की अगुवाई करेंगे.
गेंद और बल्ले से योगदान को देखते हुए ऑलराउंडर अक्षर पटेल का दूसरे टेस्ट में खेलना तय है.
रविंद्र जडेजा की जगह टीम में शामिल हुए वॉशिंगटन सुंदर को दूसरे टेस्ट में खिलाया जा सकता है.
भारतीय पिचें बेशक स्पिन फ्रेंडली होती हैं, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को किसी भी कंडीशन में खिलाना चाहेंगे.
मोहम्मद सिराज को पहले टेस्ट में एक भी विकेट नहीं मिला, ऐसे में टीम उनकी जगह लेफ्ट आर्म स्पिनर कुलदीप यादव को मौका दे सकती है.