इंग्लैंड से पिछड़ी टीम इंडिया की दूसरे टेस्ट में कैसी होगी प्लेइंग XI?

By Editorji News Desk
Published on | Jan 30, 2024

रोहित शर्मा

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पारी का आगाज करेंगे.

Image Credit: PTI

यशस्वी जायसवाल

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 80 रनों की पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते दिखेंगे.

Image Credit: PTI

शुभमन गिल

शुभमन गिल बेशक इस समय फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन टीम उन्हें एक चांस और दे सकती है.

Image Credit: PTI

रजत पाटीदार

विराट कोहली के गैरमौजूदगी में रजत पाटीदार का दूसरे टेस्ट में खेलना लगभग तय है.

Image Credit: AFP

श्रेयस अय्यर

गिल की तरह ही श्रेयस अय्यर भी फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन राहुल और जडेजा के न होने पर उनके खेलने के चांस ज्यादा हैं.

Image Credit: PTI

केएस भरत

भारत के विकेटकीपर केएस भरत ने पहले टेस्ट में अच्छी बैटिंग की. ऐसे में उनका खेलना तय है.

Image Credit: BCCI

आर अश्विन

500 विकेट लेने से चार विकेट दूर आर अश्विन दूसरे टेस्ट में स्पिन डिपार्टमेंट की अगुवाई करेंगे.

Image Credit: PTI

अक्षर पटेल

गेंद और बल्ले से योगदान को देखते हुए ऑलराउंडर अक्षर पटेल का दूसरे टेस्ट में खेलना तय है.

Image Credit: PTI

वॉशिंगटन सुंदर

रविंद्र जडेजा की जगह टीम में शामिल हुए वॉशिंगटन सुंदर को दूसरे टेस्ट में खिलाया जा सकता है.

Image Credit: PTI

जसप्रीत बुमराह

भारतीय पिचें बेशक स्पिन फ्रेंडली होती हैं, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को किसी भी कंडीशन में खिलाना चाहेंगे.

Image Credit: PTI

कुलदीप यादव

मोहम्मद सिराज को पहले टेस्ट में एक भी विकेट नहीं मिला, ऐसे में टीम उनकी जगह लेफ्ट आर्म स्पिनर कुलदीप यादव को मौका दे सकती है.

Image Credit: PTI