शुभमन गिल के टेस्ट करियर को लगा ग्रहण,11 पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप

By Editorji News Desk
Published on | Jan 28, 2024

दूसरी पारी में गिल हुए फेल

शुभमन गिल का टेस्ट क्रिकेट में खराब दौर जारी है. भारत-इंग्लैंड के पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में गिल डक आउट हो गए.

Image Credit: PTI

इस मैच में बनाए सिर्फ 23 रन

इससे पहले गिल इस मैच की पहली पारी के दौरान 23 रन बनाकर आउट हो गए थे. लगातार दो पारियों में गिल अपनी बल्लेबाजी से पूरी तरह फेल साबित हुए.

Image Credit: PTI

11 टेस्ट पारियों में एक भी पचासा नहीं

शुभमन पिछली 11 टेस्ट पारियों में 19.22 की औसत से सिर्फ 173 रन ही बना सके हैं. इस दौरान उनका सर्वोच स्कोर सिर्फ 36 रहा है.

Image Credit: PTI

मार्च 2023 में लगाया था आखिरी टेस्ट शतक

मार्च 2023 में गिल के बल्ले से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका आखिरी टेस्ट शतक आया था. हालांकि, उसके बाद से गिल एक भी अर्धशतक लगाने में असफल रहे हैं.

Image Credit: PTI

30 से भी नीचे गिरा औसत

गिल के टेस्ट करियर की यह 39वीं टेस्ट पारी थी. जिसमे शून्य के स्कोर पर आउट होने के बाद उनका औसत 30 से भी नीचे गिरकर 29.53 का रह गया है.

Image Credit: PTI

नंबर-3 पर फ्लॉप

गिल ने भारत के लिए टेस्ट में नंबर 3 पर 11 पारियों में लगभग 21 की औसत से सिर्फ 189 रन बनाए हैं.

Image Credit: PTI

खतरे में टेस्ट करियर

गिल के लगातार खराब प्रदर्शन और टीम में अपनी एंट्री का इंतजार कर रहें कई युवा खिलाड़ियों को देखते हुए उनका टेस्ट करियर खतरे में नजर आ रहा है.

Image Credit: PTI