IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ कैसा है विराट-रोहित का रिकॉर्ड

By Editorji News Desk
Published on | Oct 29, 2023

रोहित-विराट पर सबकी नजरें

इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में होने वाले मैच में सभी की निगाहें विराट और रोहित पर रहेंगी, जो इस समय जोरदार फॉर्म में हैं.

Image Credit: PTI

इंग्लैंड के खिलाफ खूब चमका है बल्ला

विराट-रोहित दोनों से इस मैच में भी बड़ी पारी की उम्मीद है. अच्छी बात यह है कि दोनों का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ भी जमकर चला है.

Image Credit: PTI

कोहली के आंकड़े

कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में 43.22 की औसत से 1340 रन बनाए हैं. इसमें तीन शतक और 9 फिफ्टी शामिल हैं.

Image Credit: PTI

इंग्लैंड के खिलाफ रोहित के आंकड़े

कप्तान रोहित की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 19 वनडे में 637 रन बनाए हैं. इसमें दो शतक और तीन फिफ्टी शामिल हैं.

Image Credit: PTI

रास आ रहा वर्ल्ड कप

दोनों बल्लेबाजों का बल्ला इस वर्ल्ड कप में भी अब तक खूब चला है, जहां दोनों सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं.

Image Credit: PTI

दोनों के नाम एक-एक शतक

विराट के बल्ले से अब तक 354 जबकि रोहित शर्मा के बल्ले से 311 रन निकले हैं. इस दौरान दोनों ने एक-एक शतक जड़ा है.

Image Credit: PTIयह भी पढ़ें