इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में होने वाले मैच में सभी की निगाहें विराट और रोहित पर रहेंगी, जो इस समय जोरदार फॉर्म में हैं.
विराट-रोहित दोनों से इस मैच में भी बड़ी पारी की उम्मीद है. अच्छी बात यह है कि दोनों का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ भी जमकर चला है.
कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में 43.22 की औसत से 1340 रन बनाए हैं. इसमें तीन शतक और 9 फिफ्टी शामिल हैं.
कप्तान रोहित की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 19 वनडे में 637 रन बनाए हैं. इसमें दो शतक और तीन फिफ्टी शामिल हैं.
दोनों बल्लेबाजों का बल्ला इस वर्ल्ड कप में भी अब तक खूब चला है, जहां दोनों सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं.
विराट के बल्ले से अब तक 354 जबकि रोहित शर्मा के बल्ले से 311 रन निकले हैं. इस दौरान दोनों ने एक-एक शतक जड़ा है.