भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ जॉनी बेयरस्टो को आउट करके खास उपलब्धि हासिल कर ली.
अश्विन का यह टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 100वां विकेट था.
इस तरह अश्विन टेस्ट में किसी एक टीम के खिलाफ 1000 रन और 100 विकेट लेने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए.
अश्विन यह रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी भी हैं और उन्होंने यह कारनामा 23 मैचों में किया.
अश्विन के अलावा जॉर्ज गिफिन, मोंटी नोबेल और गारफील्ड सोबर्स भी यह कारनामा कर चुके हैं.
अश्विन किसी एक टीम के खिलाफ 1000 रन और 100 विकेट लेने वाले दुनिया के सातवें खिलाड़ी हैं.