IND vs BAN: विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

By Editorji News Desk
Published on | Oct 20, 2023

सचिन के करीब पहुंचे कोहली

48 वनडे शतकों के साथ विराट कोहली महान सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों से केवल एक शतक पीछे हैं.

Image Credit: PTI

विराट ने महेला जयवर्धने को पछाड़ा

विराट कोहली 26026 इंटरनेशनल रनों के साथ महेला जयवर्धने 25957 रन से आगे निकल गए हैं.

Image Credit: PTI

विराट ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

विराट सबसे तेज 26 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. विराट ने 567 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की, जो सचिन तेंदुलकर (601) से 34 कम है.

Image Credit: PTI

इंटरनेशनल क्रिकेट में 78 शतक

कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 97 गेंद पर नाबाद 103 रन बनाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 78 शतक पूरे किए.

Image Credit: PTI

कोहली ने कैलिस को पीछे छोड़ा

जैक्स कैलिस (211) को पीछे छोड़ते हुए विराट कोहली के अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 212 पचास से अधिक स्कोर हैं.

Image Credit: PTI

40 बार बने ODI क्रिकेट में मैन ऑफ द मैच

कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच मिला जो उनके करियर का 40वां ODI MOM अवॉर्ड है.

Image Credit: PTI