48 वनडे शतकों के साथ विराट कोहली महान सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों से केवल एक शतक पीछे हैं.
विराट कोहली 26026 इंटरनेशनल रनों के साथ महेला जयवर्धने 25957 रन से आगे निकल गए हैं.
विराट सबसे तेज 26 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. विराट ने 567 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की, जो सचिन तेंदुलकर (601) से 34 कम है.
कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 97 गेंद पर नाबाद 103 रन बनाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 78 शतक पूरे किए.
जैक्स कैलिस (211) को पीछे छोड़ते हुए विराट कोहली के अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 212 पचास से अधिक स्कोर हैं.
कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच मिला जो उनके करियर का 40वां ODI MOM अवॉर्ड है.