भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी टी20 मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा.
इस मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के 2 बड़े टी-20 इंटरनेशनल में बनाए गए रिकॉर्ड टूट सकते है.
कोहली के ये रिकॉर्ड कोई और नहीं, बल्कि भारत के ही खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड तोड़ने की कगार पर हैं.
सूर्यकुमार T20I में 2 हजार रनों के आंकड़े को छूने से सिर्फ 20 रन दूर हैं. अगर वे आज के मैच में इन रनों को बना लेते है, तो वे कोहली से आगे निकल जाएंगे.
20 रन बनाते ही सूर्यकुमार 55वीं पारी में इस आंकड़े को हासिल कर लेंगे. बतौर भारतीय सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड अबतक कोहली (56 पारी) के नाम दर्ज है
ऋतुराज गायकवाड इस मैच में 19 रन बनाते ही कोहली का दूसरा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. गायकवाड इस सीरीज में अब तक 4 T20I मैचों में कुल 213 रन बना चुके हैं.
वहीं भारत की तरफ से एक T20I सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले कोहली ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में कुल 231 रन बनाए थे.