विराट कोहली अगर अफगानिस्तान के खिलाफ 40 रन बना लेते हैं तो वो अपने घरेलू मैदान पर 12 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लेंगे.
घरेलू मैदान पर भारत के लिए 12 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के लिए केवल सचिन तेंदुलकर (14192 रन) ने ही किया है.
कोहली अगर अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में 35 रन बना हैं तो उनके टी20 मैचों में 12 हजार रन पूरे हो सकते हैं.
विराट ने अब तक ओवरऑल 374 टी20 मैच खेले हैं. उनके नाम 41.40 की औसत से 11965 रन हैं.
क्रिस गेल के नाम ओवरऑल टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन हैं. गेल ने 463 मैचों में सबसे ज्यादा 14562 रन बनाए हैं.