भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को पिछली दो मैचों की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल करियर का पांचवां शतक जड़ा.
भारत एक समय 22 रन पर 4 विकेट गंवा चुका था, लेकिन यहां से रोहित और रिंकू सिंह ने स्कोर को 212 तक पहुंचाया.
रोहित शर्मा के अब टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक पांच शतक हो गए हैं. उन्होंने यहां सूर्यकुमार यादव और ग्लेन मैक्सवेल को पछाड़ा.
रोहित ने अपनी इस पारी के दौरान टी-20 इंटरनेशनल में विराट कोहली को पछाड़कर बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया.
रोहित के नाम अब टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छ्क्के जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
रिंकू सिंह और रोहित शर्मा ने पांचवें विकेट के लिए 190 रन जोड़े, जो पांचवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है.
रिंकू-रोहित ने आखिरी ओवर में 36 रन जुटाए. ऐसा टी-20 इंटरनेशनल में बस तीसरी बार हुआ है.