वर्ल्ड कप 2023 के बीच आईसीसी के एक प्रवक्ता ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत के दौरान आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ी जानकारी साझा की.
इसके अनुसार साल 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाक के साथ क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की टॉप-7 टीम क्वालीफाई करेंगी.
वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड और बांग्लादेश सबसे नीचे चल रही है. ऐसे में अब दोनों टीमों के लिए चैंपियंस ट्रॉफी की राह मुश्किल दिख रही है
अगर इंग्लैंड को यहां से सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो टीम को लीग स्टेज में बचे अपने बाकी 3 मैचों (Aus, Ned और Pak) में कम से कम 2 मुकाबले जीतने होंगे.
इसके साथ ही नीदरलैंड्स को लीग स्टेज में बचे अपने तीनों मैच (Afg, Eng और India) हारने होंगे.
बांग्लादेश टीम को भी लीग स्टेज के 3 मैचों (Pak, SL और Aus) में कम से कम 2 मुकाबले हारने होंगे.