IPL 2024 में पंजाब किंग्स बेशक नौवें नंबर पर रही, लेकिन टीम के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 24 विकेट झटककर पर्पल कैप जीत ली.
IPL 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में 21 विकेट के साथ वरुन चक्रवर्ती दूसरे नंबर पर रहे.
13 मैचों में 20 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह तीसरे नंबर पर रहे, जहां उन्होंने एक पारी में पांच विकेट भी झटके.
फाइनल में तीन विकेट लेकर केकेआर के आंद्रे रसेल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 19 विकेट के साथ चौथे नंबर पर रहे.
केकेआर के हर्षित राणा ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया और दो विकेट झटककर अपनी विकेटों की संख्या 19 पहुंचा दी.
फाइनल में हारने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन ने 14 मैचों में 19 विकेट झटके.
लिस्ट में 19 विकेट के साथ पंजाब के अर्शदीप सिंह सातवें नंबर पर रहे, जो भारत की वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा हैं.