जब T20I में बल्लेबाज खाता खोलने के लिए खेल गया 17 गेंद

By Editorji News Desk
Published on | Jun 12, 2024

गेरहार्ड एरास्मस के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड

नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड एरास्मस के नाम मंगलवार को एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

Image Credit: X

पहली बार हुआ ऐसा

टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब किसी बल्लेबाज ने खाता खोलने के लिए 17 गेंदें खेलीं.

Image Credit: X

एरास्मस ने बनाए सबसे ज्यादा रन

हालांकि इसके बाद भी गेरहार्ड एरास्मस ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए.

Image Credit: X

कैसी रही एरास्मस की पारी?

एरास्मस ने 43 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था.

Image Credit: X

72 रनों पर सिमटी नामीबिया

एरास्मस की 36 रनों की पारी के बाद भी नामीबिया की टीम 17 ओवरों में सिर्फ 72 रनों पर सिमट गई.

Image Credit: X

एडम जाम्पा का 'चौका'

नामीबिया को इस हालत में लाने के लिए कंगारू स्पिनर एडम जाम्पा जिम्मेदार रहे, जिन्होंने 12 रन देकर चार विकेट झटके.

Image Credit: X

कंगारू टीम ने पावरप्ले में हासिल किया टारगेट

ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को पावरप्ले में ही हासिल कर लिया, जहां ट्रेविस हेड ने 34 रनों की नाबाद पारी खेली.

Image Credit: X