नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड एरास्मस के नाम मंगलवार को एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब किसी बल्लेबाज ने खाता खोलने के लिए 17 गेंदें खेलीं.
हालांकि इसके बाद भी गेरहार्ड एरास्मस ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए.
एरास्मस ने 43 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था.
एरास्मस की 36 रनों की पारी के बाद भी नामीबिया की टीम 17 ओवरों में सिर्फ 72 रनों पर सिमट गई.
नामीबिया को इस हालत में लाने के लिए कंगारू स्पिनर एडम जाम्पा जिम्मेदार रहे, जिन्होंने 12 रन देकर चार विकेट झटके.
ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को पावरप्ले में ही हासिल कर लिया, जहां ट्रेविस हेड ने 34 रनों की नाबाद पारी खेली.