ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने एक ओवर में 24 बनाकर इस खास लिस्ट में अपनी जगह बनाई थी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के दूसरे मैच में रिंकू सिंह ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में कुल 24 रन जड़े थे.
2017 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में रोहित शर्मा ने ओवर में कुल 24 रन जड़े थे.
क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली ने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 इंटरनेशनल मैच के एक ओवर में 25 रन जड़े थे.
अगस्त 2022 में हांगकांग के खिलाफ खेले गए एशिया कप के एक मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 20वें ओवर में कुल 26 बनाए थे.
रोहित शर्मा ने 2020 में न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी हैमिश बैनेट की जमकर धुनाई करते हुए एक ओवर में 26 रन बनाए थे.
टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लगाने का रिकॉर्ड पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह के नाम दर्ज हैं.
युवराज ने 2007 में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगातर 6 छक्के जड़कर कुल 36 रन बटोरे थे.