बीसीसीआई ने 2023-24 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है. जिसमे 11 नए चेहरों को पहली बार जगह मिली है.
टी20 और वनडे फॉर्मेट में गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं.
अपनी फिरकी गेंदों से विरोधी टीम के खिलाड़ियों के छक्के छुड़ा देने वाले स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई भी पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हुए हैं.
भारत के लिए पिछले कुछ महीनों से टी20 और वनडे क्रिकेट में 'फिनिशर' की भूमिका बखूबी निभाने वाले रिंकू सिंह को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है.
टी20 क्रिकेट में बल्ले से अपना जलवा दिखाने वाले तिलक वर्मा भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं.
एशियाई गेम्स 2023 में भारत को गोल्ड जिताने वाले सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को भी इस लिस्ट में जगह मिली है.
युवराज सिंह के अंदाज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले शिवम दुबे को इस लिस्ट में जगह मिली है.
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा भी अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने में सफल रहे हैं.
भारत के लिए पिछले साल डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल को न सिर्फ इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिली, बल्कि उन्होंने सीधे ग्रेड बी में एंट्री की.
बीसीसीआई की तरफ से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नए चेहरों में एक नाम तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का भी है.
प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा युवा तेज गेंदबाज आवेश खान को भी इस लिस्ट में पहली बार जगह मिली है.
मौजूदा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में शामिल रजत पाटीदार को भी इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है.