भारत के लिए साल 2023 आंकड़ो और प्रदर्शन के हिसाब से ठीक-ठाक रहा, लेकिन वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार ने फैंस और खिलाड़ियों को जरुर दर्द दिया.
साल 2024 में क्रिकेट के कई इवेंट्स होने है. वहीं टीम सिलेक्शन से लेकर युवा खिलाड़ियों को मौके देने से जुड़ी बातें रोहित-द्रविड़ के लिए कड़ी परीक्षा होगी.
अमेरिका-वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को जीतकर ICC ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना भारत के लिए बड़ी चुनौती होगी.
साल 2023 में WTC पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर रहने वाली भारतीय टीम के लिए टॉप स्थान पर आने के लिए अपने टेस्ट मैचों को जीतना चुनौती रहेगा.
रोहित-कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का अब आखिरी दौर माना जा रहा है. ऐसे में उनके जैसे स्टार विकल्प को तराशना टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ा सिरदर्द होगा
रोहित के बाद कप्तानी की जिम्मेदारी को लेकर बड़ा सवाल बना हुआ है, क्योंकि वनडे और टेस्ट में बतौर कप्तान बाकी खिलाड़ियों का रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं रहा.
वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में अहम खिलाड़ियों का चोटिल हो जाना सबसे बड़ी समस्या है. हार्दिक की चोट के रूप में भारत पहले ही इसका अंजाम भुगत चुका ह