भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से तीन टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत होनी है. ऐसे में रोहित की अगुआई वाले भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है.
इस सीरीज में टीम इंडिया के कई प्रमुख खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे, जिसकी वजह उनका चोटिल होना और कुछ खिलाड़ियों को आराम दिए जाना है.
आइसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हुए भारत के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भी इस सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में सूर्यकुमार यादव को फील्डिंग के दौरान टखने में चोट लग गई थी.जिसके चलते सूर्यकुमार इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं
मोहम्मद शमी अभी पूरी तरह से चोट से रिकवर नहीं हो सके हैं, जिसके चलते उन्हें भी इस सीरीज से आराम दिया गया है.
साउथ अफ्रीका के केपटाउन में भारत को दूसरा टेस्ट मैच जिताने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में ऋतुराज को फील्डिंग के दौरान उंगली में चोट लग गई थी.जिसके चलते गायकवाड़ भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी इस सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. जिसका कारण टीम मैनेजमेंट का उन्हें आराम दिए जाने वाला फैसला है.
साउथ अफ्रीका के खिलफ पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को भी इस सीरीज के लिए आराम दिया गया हैं.