बीसीसीआई ने 2023-24 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है. जिसमे 8 बड़े खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को भी बीसीसीआई की सालाना कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर कर दिया है.
दीपक हुड्डा को भी बीसीसीआई ने सालाना जा रहा है.
पुजारा आखिरी बार पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान भारत के लिए खेले थे. खराब फॉर्म के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था.
इस लिस्ट से गायब होने वाले बड़े नामों में से एक नाम श्रेयस अय्यर का हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारत के लिए दूसरे मैच खेले थे.
ईशान ने मानसिक थकान का हवाला देकर बीसीसीआई से छुट्टी ली थी. फिर उन्होंने बोर्ड के रणजी ट्रॉफी में खेलने का आदेश नहीं माना और उन्हें बाहर कर दिया गया.
अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच डब्ल्यूटीसी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. बीसीसीआई ने उन्हें भी रिलीज कर दिया है.
चहल ने एक साल से अधिक समय से भारत के लिए वनडे मैच नहीं खेला है और उन्होंने आखिरी बार अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में हिस्सा लिया था.
बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से गायब होने वाले खिलाड़ियों में एक नाम अजिंक्य रहाणे का भी शामिल हैं.