इस साल जून महीने में टी20I वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट खेला जाएगा. जिसमे टीम इंडिया के स्क्वाड में कई खिलाड़ियों के नाम शामिल नहीं होने की संभावना है.
रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों के बीच फिलहाल टीम से बाहर चल रहे चहल का वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह बनाना काफी मुश्किल है.
किशन भी आगामी वर्ल्ड कप टीम से बाहर रह सकते हैं. जिसकी वजह बतौर ओपनर और विकेटकीपर खिलाड़ी के रूप टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन करना है.
संजू सैमसन का भी वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल होना काफी मुश्किल है. अफगानिस्तान के खिलाफ संजू को मिले एकमात्र मौके पर भी वह गोल्डन डक आउट हो गए थे.
आगामी वर्ल्ड कप में भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं बनाने वाले संभावित खिलाड़ियों में अश्विन का नाम भी शामिल है. बढ़ती उम्र और फिटनेस इसका प्रमुख कारण है.
अफगानिस्तान के खिलाफ 4 ओवरों में 55 रन देने वाले आवेश खान अब तक अपनी गेंदबाजी से प्रभाव छोड़ने में असफल रहे हैं. जो उनके बाहर होने का कारण बना सकता है
भारत के लिए 2023 में वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले शार्दुल भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिसकी वजह उनका बड़े टूर्नामेंट में उम्मीदों पर खरा उतरना नही रहना है
मोहम्मद शमी, सिराज और जसप्रीत बुमराह की स्टार तिगड़ी के बीच अर्शदीप सिंह का स्क्वाड में जगह बनाना काफी मुश्किल सा नजर आता है.