Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा समय तक टिकने वाले 7 WWE सुपरस्टार्स

By Editorji News Desk
Published on | Jan 20, 2024

7. रोमन रेंस

रॉयल रंबल 2016 के दौरान रोमन रेंस रिंग में एंट्री करने वाले पहले और बाहर होने वाले आखिरी रेसलर थे. इस दौरान वह रिंग में 59 मिनट 48 सेकेंड्स तक टिके.

Image Credit: WWE.com

6. क्रिस जेरिको

क्रिस जेरिको 2017 WWE रॉयल रंबल के दौरान रिंग में 60 मिनट 13 सेकेंड्स तक मौजूद रहे थे. रिंग से बाहर होने से पहले वह अंतिम चार रेसलर्स में शामिल थे.

Image Credit: WWE.com

5. ट्रिपल एच

WWE में कुल 24 बार कई तरह की चैंपियनशिप जीतने वाले ट्रिपल एच ने 2006 रॉयल रंबल के दौरान रिंग में 60 मिनट 16 सेकेंड्स का समय बिताया था.

Image Credit: WWE.com

4. बॉब बैकलन

1993 रॉयल रंबल में बॉब बैकलन रिंग से बाहर किए जाने से पहले 61 मिनट 10 सेकेंड्स से अधिक समय तक टिके रहे थे.

Image Credit: WWE.com

3. क्रिस बेनोइट

WWE रॉयल रंबल 2004 को जीतने वाले क्रिस बेनोइट ने रिंग में 61 मिनट 31 सेकेंड्स से अधिक समय बिताया था.

Image Credit: WWE.com

2. रे मिस्टीरियो

रे मिस्टीरियो 2006 रॉयल रंबल के दौरान रिंग में 62 मिनट 12 सेकेंड्स तक मौजूद रहे थे. इस दौरान उन्होंने रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच को भी एलिमिनेट किया था

Image Credit: WWE.com

1. डेनियल ब्रायन

डेनियल ब्रायन के नाम रॉयल रंबल इतिहास में सबसे लंबे समय तक टिकने का रिकॉर्ड दर्ज है. ब्रायन ने 2018 में रिंग में 76 मिनट 5 सेकेंड्स का समय बिताया था.

Image Credit: WWE.com