पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में कुल 91 छक्के जड़े हैं.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी काबिज हैं. माही ने 90 टेस्ट मैचों में 80 छक्के लगाए हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में अब तक कुल 78 छक्के लगाने के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं.
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक 200 मैच खेलने वाले पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 69 छक्के लगाने के साथ लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं.
भारत को 1983 वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कपिल देव ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 61 छक्के लगाए हैं.
टीम इंडिया के शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में अब तक कुल 58 छक्के लगाने के साथ लिस्ट में छठे नंबर पर मौजूद हैं.
सातवें नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम है, जिन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट के दौरान कुल 57 छक्के लगाए हैं.
इस लिस्ट में आठवें नंबर पर भारतीय टीम के विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत मौजूद हैं, जो अपने टेस्ट क्रिकेट में अब तक कुल 55 छक्के लगा चुके है.