भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर संभावना जताई जा रही है कि वे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं.
38 साल के शिखर धवन काफी महीनों से भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं. नए खिलाड़ियों को ज्यादा मौका दिए जाने से उनकी टीम में वापसी मुश्किल ही मानी जा रही है.
टीम इंडिया के लंबे कद के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले सकते हैं. फिटनेस और टीम में जगह नहीं मिलना इसकी बड़ी वजह है.
39 साल के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा के लिए भी अब टीम में जगह बनाना मुश्किल है. ईशान किशन और केएल राहुल टीम के लिए ये भूमिका निभा रहे हैं.
श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को ज्यादा मौके दिए जाने के कारण रहाणे की टीम में वापसी करने की उम्मीदें काफी कम है.
एक समय टेस्ट टीम की ढ़ाल माने जाने वाले पुजारा भी इस साल संन्यास ले सकते हैं. जिसकी वजह नंबर-3 पर शुभमन और ऋतुराज का प्रतिनिधित्व करना है.
युवा खिलाड़ियों की एंट्री और खराब फॉर्म को देखते हुए स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी इस साल रिटायरमेंट का फैसला ले सकते हैं.
लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे अमित मिश्रा भी इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते है. खराब फिटनेस और बढ़ती उम्र इसकी बड़ी वजह है.
भुवनेश्वर कुमार टीम से काफी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. नए गेंदबाजों को मिल रहे मौके और भुवनेश्वर की खराब फॉर्म को देखते हुए वे संन्यास ले सकते हैं.
पीयूष ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2012 में खेला था. ऐसे में वे इस साल क्रिकेट से संन्यास का फैसला सुना सकते हैं.
टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे 38 वर्षीय केदार जाधव भी इस साल अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को अलविदा कह सकते हैं.