केन विलियमसन ने टी20I में कप्तान के रूप में अब तक 53 छक्के लगाए हैं. कीवी कप्तान ने T20I में 2500 से अधिक रन बनाए हैं लेकिन अब तक शतक नहीं लगाया.
अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने भी 53 T20I छक्के लगाए हैं. 2021 में संन्यास लेने वाले अफगान ने अफगानिस्तान के लिए कुल 75 टी20 मैच खेले.
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 50 T20I में टीम इंडिया के लिए कप्तानी की और इस दौरान उन्होंने कुल 59 छक्के लगाए.
रोमानिया के कप्तान रमेश सतीसन इस लिस्ट में चौथे स्थान पर मौजूद हैं, जिन्होंने कुल 61 छक्के लगाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया को 2021 में टीम का पहला टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने बतौर कप्तान क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में 82 छक्के जड़े हैं.
इंग्लैंड को 2019 में पहला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जिताने वाले पूर्व खिलाड़ी इयोन मॉर्गन ने बतौर कप्तान T20I क्रिकेट में कुल 86 छक्के लगाए.
बतौर कप्तान T20I क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी-20 में यह रिकॉर्ड दर्ज किया था.