इस साल जून महीने में टी20I वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट खेला जाएगा.जिसमे भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ी अपना पहला T20I वर्ल्ड कप खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
इस साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में शुभमन गिल बतौर ओपनर या नंबर-3 पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. जिसकी वजह उनका पिछला शानदार प्रदर्शन है.
टी20 में धोनी और युवराज के बाद फिनिशर की भूमिका निभाने वाले रिंकू सिंह का इस आगामी वर्ल्ड कप में खेलना तय माना जा रहा है.
स्टार विकेटकीपर खिलाड़ी जितेश शर्मा भी इस वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. जितेश ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है.
तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए खेल सकते हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया
मैच की शुरुआत में ही बड़े हिट लगाने वाले यशस्वी की वर्ल्ड कप टीम में जगह लगभग पक्की ही है. अफगान टीम के खिलाफ उनकी पारी ने इस उम्मीद को और बढ़ा दिया है.
साउथ अफ्रीका के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ अपने शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचने वाले शिवम दुबे भी टीम में जगह बनाने के हकदार हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक और अर्धशतक जड़ने वाले ऋतुराज गायकवाड़ भी टीम में अपनी जगह बनाते हुए दिख रहे हैं.
दाए हाथ के एक और स्टार खिलाड़ी तिलक वर्मा भी 2024 वर्ल्ड कप में अपनी जगह बना सकते हैं.