पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी टी20 वर्ल्ड कप के सबसे सफल कप्तान हैं, जिनकी अगुआई में भारतीय टीम ने 33 में से कुल 20 मैच अपने नाम किए.
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन T20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक मैच जीतने वाले दूसरे कप्तान हैं, जिनकी कप्तानी में कीवी टीम ने 17 में से 12 मैच जीते हैं.
साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान ग्रीम स्मिथ की अगुआई में प्रोटियाज टीम 16 T20 वर्ल्ड कप मैचों में से 11 मुकाबले जीतने में सफल रही.
वेस्टइंडीज को 2 बार चैंपियन बनाने वाले पूर्व खिलाड़ी डैरेन सैमी की कप्तानी में कैरिबियाई टीम 18 में से 11 मैच अपनी झोली में करने में सफल रही.
श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा की अगुआई में टीम ने 14 टी20 वर्ल्ड कप मैचों में से कुल 10 मैच अपने नाम किए.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की कप्तानी में पाक टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 13 मैचों में से 9 मुकाबले में जीते हैं.
श्रीलंकाई खिलाड़ी दासुन शनाका की कप्तानी में श्रीलंका ने 16 टी20 वर्ल्ड कप मैचों में से कुल 9 मैच अपने नाम किए.