कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नरेन शुक्रवार को आरसीबी के खिलाफ आईपीएल मैच में उतरते ही खास लिस्ट में शामिल हो गए.
टी20 क्रिकेट में नरेन का यह 500वां मैच है. 35 साल के सुनील क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड कीरोन पोलार्ड के नाम दर्ज है, जिन्होंने 660 मैचों में 12900 रन बनाने के साथ ही 316 विकेट भी लिए हैं.
ड्वेन ब्रावो टी20 क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. स्टार ऑलराउंडर ने 573 मैचों में 6957 रनों के साथ कुल 625 विकेट झटके है.
शोएब मलिक टी20 क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. मलिक ने 542 मैचों में 13360 रन बनाए हैं.
आंद्रे रसेल ने टी20 क्रिकेट में अब तक कुल 483 मैच खेले हैं. जिसमे उन्होंने 8273 रन बनाने के साथ ही 432 विकेट भी हासिल किए हैं.
डेविड मिलर ने टी20 क्रिकेट में अब तक कुल 471 मैच खेले हैं. जिसमे उन्होंने 10,099 रन बनाए हैं.
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 22 शतक लगाने वाले क्रिस गेल ने 463 मैचों में 14562 रन बनाए हैं.