SENA देशों का मतलब दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया है. जहां 6 भारतीय गेंदबाजों ने टेस्ट में 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं.
भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर गेंदबाज अनिल कुंबले ने भारत की तरफ से SENA देशों में सबसे ज्यादा 141 विकेट चटकाए हैं. ये विकेट उन्होंने 35 टेस्ट में लिए.
भारतीय टीम के लंबे कद के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने SENA देशों में 41 टेस्ट मैचों के दौरान कुल 130 विकेट खिलाड़ियों को आउट किया हैं.
SENA देशों में 34 मैचों के दौरान कुल 123 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं.
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने SENA देशों में कुल 119 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई.
भारत को 1983 का वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने SENA देशों में कुल 117 विकेट लिए थे.
भारत के यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह के नाम SENA देशों में कुल 113 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हैं.