भारत-इंग्लैंड के बीच जारी 5वें टेस्ट मैच में भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन और इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं.
इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अब तक 187 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. वह सर्वाधिक टेस्ट खेलने के मामले में सचिन (200) के बाद दूसरे नंबर पर हैं.
इंग्लैंड के शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी जो रूट सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे एक्टिव क्रिकेटर हैं, जो अब तक 140 टेस्ट खेल चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया टीम के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन अब तक अपने टेस्ट करियर में 128 टेस्ट खेलने के साथ तीसरे सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले एक्टिव क्रिकेटर हैं.
विराट कोहली अपने टेस्ट करियर में 113 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. विराट सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले एक्टिव भारतीय क्रिकेटर भी हैं.
वॉर्नर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 112 मुकाबले खेले हैं. सलामी बल्लेबाज वनडे और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वे टी20 क्रिकेट में खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ अब तक अपने टेस्ट करियर में कुल 108 मुकाबले खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 9665 रन और 30 टेस्ट शतक लगाए हैं.
एंजेलो मैथ्यूज श्रीलंका के लिए अब तक 107 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं. स्टार ऑलराउंडर सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले एक्टिव श्रीलंकाई खिलाड़ी भी हैं.
भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज इशांत शर्मा 105 टेस्ट मैच खेलने के साथ इस लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए हैं.
भारत के स्टार खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा अपने टेस्ट करियर में कुल 103 मैच खेल चुके हैं. पुजारा दूसरे सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले एक्टिव भारतीय क्रिकेटर हैं.
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स 102 टेस्ट मैच खेलने के साथ इस लिस्ट में शामिल हैं.
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 मार्च से सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा. जिसमे केन विलियमसन और टिम साउथी अपना 100वां टेस्ट खेलने उतरेगे.