आईपीएल 2024 ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होना है. इस ऑक्शन में 77 स्लॉट के लिए 333 खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर होगी. जिसमें कई खिलाड़ी अनसोल्ड रह जाएंगे.
आईपीएल ऑक्शन इतिहास में सबसे ज्यादा बार अनसोल्ड रहने का रिकॉर्ड मार्टिन गप्टिल के नाम दर्ज है, जिन्हें ऑक्शन में कुल 6 बार किसी भी टीम ने नहीं खरीदा.
भारत के टेस्ट फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा आईपीएल ऑक्शन में अब तक कुल 5 बार अनसोल्ड रहे हैं.
दक्षिण अफ्रीका के वर्नोन फिलेंडर को भी आईपीएल ऑक्शन में 5 बार किसी भी फ्रेंचाइजी द्वारा नहीं खरीदें जाने की वजह से खाली हाथ लौटना पड़ा.
वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज डैरिन ब्रावो को भी आईपीएल ऑक्शन में कुल 5 बार कोई खरीददार नहीं मिला.
ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर खिलाड़ी नाथन लियोन को भी आईपीएल ऑक्शन में 5 बार खाली हाथ लौटना पड़ा हैं.