रॉयल रंबल 2024 का प्रसारण भारत में 28 जनवरी की सुबह 6.30 बजे से शुरू होगा. जिसमे एक बार फिर रिंग में कई सुपरस्टार्स फाइट करते हुए नजर आएंगे.
इस रॉयल रंबल में कुल 30 सुपरस्टार्स मैच जीतने के लिए फाइट करते हुए नजर आएंगे. जिसमे कई बड़े चेहरे भी शामिल रहेंगे.
WWE लीजेंड हल्क होगन इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं. होगन ने 1989 रॉयल रंबल के दौरान कुल 10 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था.
पूर्व रेसलर स्टोन कोल्ड ने रॉयल रंबल 1997 मैच के दौरान कुल 10 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करके आखिर में यह मैच भी जीता था.
केन ने रॉयल रंबल 2001 में छठे नंबर पर एंट्री की थी और उस मैच में उन्होंने कुल 11 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था.
WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने 2014 रॉयल रंबल में कुल 12 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करते हुए इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज है.
WWE रिंग में तहलका मचाने वाले ब्रॉक लैसनर लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. लैसनर ने 2020 रॉयल मैच में 13 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करके यह रिकॉर्ड बनाया था.