सचिन तेंदुलकर ने अपनी ऑलटाइम इलेवन में ओपनर के तौर पर विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को चुना, जो भारत के लिए तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं.
इस लिस्ट में दूसरे ओपनर के रूप में महान सुनील गावस्कर को शामिल किया गया. गावस्कर टेस्ट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं.
सचिन ने तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा को मौका दिया, जो टेस्ट क्रिकेट में 400 रनों की पारी खेल चुके हैं.
मास्टर ब्लास्टर सचिन ने चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज के महान विव रिचर्ड्स को चुना, जो अपने समय के सबसे खतरनाक बल्लेबाज में से एक रहे हैं.
सचिन ने पांचवें नंबर पर महान ऑलराउंडर जैक कैलिस को चुना, जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं.
सचिन ने इस टीम की कप्तानी सौरव गांगुली को दी है, जो भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं.
टीम में विकेटकीपर की भूमिका ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिष्ट को सौंपी गई है, जो काफी खतरनाक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं.
सचिन ने अपनी इस टीम में दो स्पिनरों को जगह दी, जिसमें एक नाम महान स्पिनर शेन वॉर्न का है.
सचिन ने दूसरे स्पिनर के तौर पर हरभजन सिंह को चुना, जो टर्बनेटर के नाम से मशहूर हैं.
मास्टर ब्लास्टर ने तेज गेंदबाज के रूप में पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम को चुना, जो अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे.
इस टीम में दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में ग्लेन मैकग्रा को शामिल किया गया है, जिनके नाम 900 से ज्यादा इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं.