निकोलस पूरन ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बल्ले से खूब धमाल मचाया और 53 गेंदों पर 98 रन की तूफानी पारी खेली.
पूरन ने अपनी इस पारी के दौरान अजमतुल्लाह उमरजई के ओवर में तीन छक्के और 3 चौके जमाते हुए छह गेंदों पर 36 रन ठोके.
पूरन हालांकि एक ओवर में 36 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज नहीं हैं. उनसे पहले यह कारनामा चार बल्लेबाज और कर चुके हैं.
युवराज सिंह ने साल 2007 में पहली बार एक ओवर में 36 रन ठोके थे. युवी ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 6 गेंदों पर छह छक्के जमाए थे.
कीरोन पोलार्ड ने साल 2021 में अकिला धनंजया के खिलाफ छह गेंदों पर 6 सिक्स लगाते हुए ओवर से 36 रन बटोरे थे.
साल 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए रोहित शर्मा और रिंकू सिंह की जोड़ी ने मिलकर एक ओवर में 36 रन जड़े थे.
नेपाल के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी ने कतर के खिलाफ खेलते हुए एक ओवर में 36 रन ठोके थे. दीपेंद्र ने कामरान को लगातार छह गेंदों पर 6 सिक्स जमाए थे.