5 कारणों से बढ़ जाती है 2024 वर्ल्ड कप में रिंकू सिंह की अहमियत

By Editorji News Desk
Published on | Jan 08, 2024

रिंकू सिंह पर टिकी सबकी नजरें

वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में जून 2024 में T20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. जिसमे रिंकू सिंह से भारतीय टीम और फैंस की बहुत उम्मीदे जुड़ी हैं.

Image Credit: AFP

रिंकू का चुने जाना तय!

रिंकू की पिछली कुछ पारियों को देखते हुए उनका 2024 टी20 वर्ल्ड कप में चुने जाना लगभग तय माना जा रहा है. ऐसे में वे टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.

Image Credit: PTI

धैर्यता के साथ बल्लेबाजी

रिंकू सिंह की बल्लेबाजी की खास बात यह है कि वे परिस्थिति के अनुसार खेलते है और उनकी धैर्यता और पिच पर टिके होने की क्षमता रिंकू की बड़ी ताकत है.

Image Credit: PTI

बेस्ट फिनिशर

एमएस धोनी के बाद रिंकू सिंह में वो फिनिशर की झलक दिखाई देती है. वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में रिंकू टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.

Image Credit: PTI

विस्फोटक बल्लेबाजी

रिंक के खेलने का बेखौफ अंदाज और लंबे-लंबे छक्के लगाने की क्षमता उनकी भारतीय टीम में जरूरत और टीम की ताकत को दर्शाता है.

Image Credit: PTI

बेहतरीन फील्डर

रिंकू एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ ही शानदार फील्डर भी है. जो उनकी स्ट्रेंथ और खेल में और निखार लाने का काम करता है.

Image Credit: PTI

भरपूर आत्मविश्वास

रिंकू के शॉट्स और बल्लेबाजी में भरपूर आत्मविश्वास नजर आता है. वर्ल्ड कप मैचों में ये बात विरोधी टीम के हौसले तोड़ने में सहायक साबित हो सकती है.

Image Credit: PTI

दाएं हाथ के खिलाड़ी

रिंकू दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. जो बड़े टूर्नामेंट में पिछले कई सालों से टीम इंडिया को खल रही कमी और उस लेफ्ट-राइट के कॉम्बिनेशन को पूरा करता है.

Image Credit: PTI