वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में जून 2024 में T20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. जिसमे रिंकू सिंह से भारतीय टीम और फैंस की बहुत उम्मीदे जुड़ी हैं.
रिंकू की पिछली कुछ पारियों को देखते हुए उनका 2024 टी20 वर्ल्ड कप में चुने जाना लगभग तय माना जा रहा है. ऐसे में वे टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.
रिंकू सिंह की बल्लेबाजी की खास बात यह है कि वे परिस्थिति के अनुसार खेलते है और उनकी धैर्यता और पिच पर टिके होने की क्षमता रिंकू की बड़ी ताकत है.
एमएस धोनी के बाद रिंकू सिंह में वो फिनिशर की झलक दिखाई देती है. वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में रिंकू टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.
रिंक के खेलने का बेखौफ अंदाज और लंबे-लंबे छक्के लगाने की क्षमता उनकी भारतीय टीम में जरूरत और टीम की ताकत को दर्शाता है.
रिंकू एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ ही शानदार फील्डर भी है. जो उनकी स्ट्रेंथ और खेल में और निखार लाने का काम करता है.
रिंकू के शॉट्स और बल्लेबाजी में भरपूर आत्मविश्वास नजर आता है. वर्ल्ड कप मैचों में ये बात विरोधी टीम के हौसले तोड़ने में सहायक साबित हो सकती है.
रिंकू दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. जो बड़े टूर्नामेंट में पिछले कई सालों से टीम इंडिया को खल रही कमी और उस लेफ्ट-राइट के कॉम्बिनेशन को पूरा करता है.