WWE: रोमन रेंस से हो सकती है द रॉक की भिड़ंत!

By Editorji News Desk
Published on | Jan 04, 2024

जिंदर महल की वापसी

मंडे नाइट रॉ से पहले, ट्रिपल एच ने पूर्व WWE चैंपियन की वापसी को रोचक बनाया. रोस्टर में जिंदर महल की वापसी हुई.

Image Credit: WWE.com

द रॉक की वापसी हुई

मंडे नाइट रॉ के पहले दिन द रॉक का जोरदार स्वागत किया गया. रॉक ने अपने अंदाज में रिंग में वापसी की.

Image Credit: WWE.com

द रॉक और रोमन रेंस की टक्कर

द रॉक ने बिना समय बर्बाद किए जिंदर महल को धूल चटाया और फिर रोमन रेंस के साथ फाइट की ओर इशारा किया.

Image Credit: WWE.com

रोमन रेंस के लिए आसान नहीं होगी राह

रोमन रेंस 1000 से अधिक दिनों तक WWE यूनिवर्सल चैंपियन रहे हैं. ऐसे में द रॉक के लिए उन्हें हराना आसान नहीं रहने वाला.

Image Credit: WWE.com

रेसलमेनिया 40 के दौरान क्या हुआ था?

रेसलमेनिया 40 के दौरान रोमन रेंस और कोडी रोड्स का आमना-सामना हुआ था. उस मैच को रोमन रेंस ने जीता था.

Image Credit: WWE.com

24 फरवरी होगी तारीख?

24 फरवरी को होने वाले एलिमिनेशन चैंबर मैच के दौरान WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए द रॉक से भिड़ सकते हैं रोमन रेंस.

Image Credit: WWE.com