रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रविवार को एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
कार्तिक का आईपीएल करियर का यह 250वां मैच है और वह ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी हैं.
कार्तिक के अलावा सिर्फ रोहित शर्मा और एमएस धोनी ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल में 250 मुकाबले खेले हैं.
कार्तिक उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो आईपीएल टूर्नामेंट की शुरुआत से ही खेल रहे हैं.
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में अभी तक 26.64 की औसत से 4742 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक 134.98 का है.
कार्तिक ने अपने आईपीएल करियर में 22 फिफ्टी जड़ी हैं. हालांकि वह शतक लगाने में कामयाब नहीं हो सके.
IPL के मौजूदा सीजन की बात करें तो दिनेश कार्तिक ने 205.45 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 226 रन बनाए हैं.