दिनेश कार्तिक ने रचा इतिहास, धोनी-रोहित के इस खास क्लब में हुए शामिल

By Editorji News Desk
Published on | Apr 21, 2024

कार्तिक के नाम खास रिकॉर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रविवार को एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

Image Credit: PTI

कार्तिक खेल रहे 250वां मैच

कार्तिक का आईपीएल करियर का यह 250वां मैच है और वह ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी हैं.

Image Credit: PTI

रोहित-धोनी भी कर चुके हैं कारनामा

कार्तिक के अलावा सिर्फ रोहित शर्मा और एमएस धोनी ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल में 250 मुकाबले खेले हैं.

Image Credit: IPL

2008 से खेल रहे कार्तिक

कार्तिक उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो आईपीएल टूर्नामेंट की शुरुआत से ही खेल रहे हैं.

Image Credit: PTI

कैसा रहे कार्तिक का IPL करियर?

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में अभी तक 26.64 की औसत से 4742 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक 134.98 का है.

Image Credit: PTI

कार्तिक के नाम 22 फिफ्टी

कार्तिक ने अपने आईपीएल करियर में 22 फिफ्टी जड़ी हैं. हालांकि वह शतक लगाने में कामयाब नहीं हो सके.

Image Credit: PTI

इस साल जबरदस्त फॉर्म में हैं कार्तिक

IPL के मौजूदा सीजन की बात करें तो दिनेश कार्तिक ने 205.45 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 226 रन बनाए हैं.

Image Credit: PTI