साल 2024 के पहले ही महीने के 15 दिनों में क्रिकेट जगत के 5 बेहतरीन खिलाड़ियों ने संन्यास लेते हुए सभी को चौंका दिया.
इन संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों में तीन खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया और दो खिलाड़ी साउथ अफ्रीका टीम के शामिल हैं.
साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने भारत के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने नए साल पर वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था, जबकि 7 जनवरी को अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था.
ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने 13 जनवरी को पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लिया था.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श ने भी प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है.
दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 8 जनवरी 2024 को अचानक फैसला सुनाते हुए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था.